Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2017

ढोंगी बाबाओं में ऐसा क्या है जो लोगों को दीवाना बना लेता है ?

ढोंगी बाबाओं में ऐसा क्या है जो लोगों को  दीवाना बना लेता है ? ढोंगी बाबाओं के नाम पर ये उग्र  उन्मादी भीड़ जो अपने कथित भगवान के लिए जान देने और जान लेने को उतारू है ये लोग हैं ? कौन होते हैं आसाराम बापू के लिए बेसुध होकर रोने वाले लोग ? राम रहीम के लिए कुछ भी फूंकने वाले ? राधे मां का फाइव स्टार आशीर्वाद लेने वाले?. राम पाल के लिए अपनी जान तक दे देने वाले. निर्मल बाबा की हरी चटनी खाकर अरबपति बन जाने वाले लोग ? स्पष्ट तौर पर, गुरुओं और धार्मिक समूहों का उत्थान ये बताता है कि भारत अंदरूनी रूप से कितना ज़्यादा बंटा हुआ और बीमार मनोविज्ञान वाला देश है. जिसे स्वयँ की तलाश होती है उसे भीड़ की जरूरत नहीं उसे तो एकांत की जरूरत होती है..विद्या समुद्र की सतह पर उठती हुई तरंग का नाम है किन्तु वैज्ञानिक और सुलझा हुआ दृष्टिकोण समुद्र की अंतरात्मा में बसता है जो कहीं अधिक मूल्यवान है | जब व्यक्ति को वैज्ञानिकता युक्त अनुभूति प्राप्त हो जाती है ज्ञान का द्वार उसके सामने स्वतः खुलने लगता है तथा सारी विद्याएं उसे स्वयं ही प्राप्त हो जाती हैं | वो किसी रामपाल या आसाराम...